भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से किया बाहर
Up Crime Expressमई 22, 20240
एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की मिली सजा
प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है। पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है। दरअसल पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कई बार पीएम मोदी के खिलाफ भी बयान दिया है कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने चेतावनी दी थी कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है। अब बीजेपी ने पवन सिंह के खिलाफ एक्शन ले लिया है। बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है। एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं, इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है महागठबंधन से राजा राम कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं पवन सिंह ने निर्दलीय एंट्री मारकर एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है।