मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया
Up Crime Expressमई 07, 20240
इस कार्यवाही से राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया
है. मायावती ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. मायावती ने कहा, ''बसपा ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था लेकिन पार्टी और आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.
'' मायावती ने लिखा, ''आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी और आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे. अतः बसपा का नेतृत्व पार्टी, आंदोलन के हित में, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग, कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।