Type Here to Get Search Results !

मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया

0

 

 इस कार्यवाही से राजनीतिक           गलियारों में मची हलचल



बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया है.
मायावती ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
मायावती ने कहा, ''बसपा ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था लेकिन पार्टी और आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है. ''
मायावती ने लिखा, ''आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी और आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे. अतः बसपा का नेतृत्व पार्टी, आंदोलन के हित में, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग, कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close