हिरासत में पूर्व जिलाध्यक्ष, कई जगहों पर हंगामा
संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में सपा प्रत्याशी व विधायक जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से जमकर नोकझोंक हो गई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसको लेकर भी सपा प्रत्याशी व पुलिस में काफी देर तक गहमागहमी रही।बाद में पूर्व जिलाध्यक्ष को पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन हिदायत दी कि प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते। इसके लिए उनके पास कोई अनुमति नहीं है। मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इसके बाद ही कहीं ईवीएम में दिक्कत तो दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मारपीट करने की शिकायत जिलाधिकारी और संभल पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जाने लगीं
असमोली और संभल में पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप सपा हाईकमान ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लगाया है। सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस मतदाताओं के साथ मारपीट कर रही है। दूसरी पार्टी के लोग राजनेताओं के फोटो लगाकर पर्ची बांट रहे हैं उनको नहीं रोका जा रहा। पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया। चौधरी सराय में मतदान केंद्र के नजदीक भीड़ लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने बल भी प्रयोग किया गया। एक जगह अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र खुद लाठी चलाते नजर आए।