बलरामपुर। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी एक युवक की लाश उसके घर के बरामदे में ही छत के हुक से रस्सी के सहारे लटकती मिली। छोटे भाई की पत्नी शव को देखा तो शोर मचाया। शोर सुन कर परिजन व ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुस्तफाबाद गांव निवासी बबलू (34) रोज की भांति शुक्रवार की शाम घर आया। खाना खाने के बाद वह सोने चला गया। भोर में लगभग पांच बजे छोटे भाई की पत्नी सुमन सो कर उठी और घर के बाहर आयी तो बरामदे में अपने जेठ का शव छत के हुक से रस्सी के सहारे लटकता देखी। सूचना पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतक राजगीर का काम करता था। दो साल से पत्नी मायके में रह रही थी। वह तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था।