गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत का पर्चा खारिज
Up Crime Expressमई 15, 20240
सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना खत्म
अब अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे. वह सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. यूपी की चर्चित लोकसभा सीट गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने भी नामांकन किया था. उन्होंने सोमवार को दो सेटों में पर्चा भरा था. अफजाल से पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया था. नुसरत ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट के रूप में किया । पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की भतीजी और गाजीपुर से सांसद अफजाल अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर भरे गए नुसरत के दोनों पर्चे निरस्त हो गए हैं. लिहाजा, अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगी. अब अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे. सपा प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगे चुनाव. बताते चलें कि यूपी की चर्चित लोकसभा सीट गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने भी नामांकन किया था. उन्होंने सोमवार को दो सेटों में पर्चा भरा था. अफजाल से पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया था।