Type Here to Get Search Results !

मेरठ बेटे को अपना हक मांगना पड़ा महंगा ,बाप ने दे दिया हिस्से में मौत

0

 


 बेटे की हत्या के 15 दिन बाद गिरफ्तार हुआ जल्लाद बाप 





UP में मेरठ के जिम ट्रेनर दीपक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दीपक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता हवा सिंह तेवतिया ही निकला। सेवानिवृत सैन्यकर्मी पिता ने देहरादून से चाकू खरीदा था। जिससे बेटे का क़त्ल किया गया।
मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के ईशापुरम में 15 दिन पूर्व घर में हुई जिम ट्रेनर दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दीपक अक्सर मां से झगड़ा करता था। मकान अपने नाम कराने के विवाद में उसने पिता का गिरेबां तक पकड़ लिया था। इसी के चलते पिता ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
108 ईशापुरम कॉलोनी निवासी 11 जाट रेजीमेंट से सेवानिवृत हवलदार हवा सिंह तेवतिया दौराला चीनी मिल में नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा दीपक जिम ट्रेनर था। छोटा बेटा पंकज सेना में कश्मीर में तैनात है। एक मई की शाम दीपक के पेट में चाकू लग गया था।पत्नि ने FIR कराई थी... अब क़ातिल पिता अरेस्ट है। 

 #Meerut #UP

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close