आजमगढ़ के मोहम्मदपुर पावर हाउस के फरिहा सहित इन क्षेत्रों में 2 घंटे बिजली रहेगी बाधित
जून 24, 2024
0
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुहम्मद पुर सब स्टेशन पर 25 जून को सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त जानकारी मुहम्मद पुर सब स्टेशन के जे ई संदीप कुमार ने दी है उन्होनें बताया कि 132 के वी ए रानी कि सराय व मेहनगर लाइन के पुराने कंडकटर को उतारने के कारण 132 के वी ए मेहनगर और 33 के वी मुहम्मद पुर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Tags