हिंदू प्रेमी ने पहले गला घोंटा, फिर चाकू से काटा
यूपी के टूंडला स्थित लाइनपार क्षेत्र के फ्रेट कॉरिडोर के निकट की गई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने गला घोंटने के बाद चाकू से वार कर की थी। साथ ही उसके दोस्त ने वीडियो बनाई थी। पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को एटा रोड से गिरफ्तार किया है। प्रेमी ने इकबाल किया है कि गर्भवती होने पर बच्चे को जन्म देने की जिद्द करने पर उसने उसकी हत्या की। थाना क्षेत्र के लाइनपार स्थित नगला सोना स्थित फ्रेट कॉरिडोर के निकट झाड़ियों में 12 जून की सुबह अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला था। उसका गला रेतकर कर हत्या की गई थी। पास ही एक बोरी मिली थी। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने मौके पर साक्ष्य जुटाए थे। युवती की शिनाख्त न होने पर पुलिस के लिए यह हत्याकांड चुनौती बना हुआ था। तब एसएसपी सौरभ दीक्षित ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की थी।
कार्यालय पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने फ्रेट कॉरिडोर, लाइनपार से लेकर टूंडला, फिरोजाबाद और आगरा तक के 120 सीसीटीवी खंगाले थे। तब सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को युवती के साथ दो युवक नजर आए। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान अभिषेक ठाकुर निवासी जलूखेड़ा थाना सकरौली एटा हाल निवासी विरजू का किराए का मकान मोहल्ला शोभा नगर थाना एत्माद्दौला आगरा और दीपक चौधरी निवासी एटा रोड, राधा नगर कॉलोनी, टूंडला के रूप में करते हुए उनकी तलाश की। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को एटा रोड स्थित निहाल सिंह की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवती की पहचान गुलफ्शा निवासी एत्मादपुर आगरा के रूप में हुई।
पहले से थी दोस्ती, शादी के बाद इंस्ट्राग्राम से फिर हुई मुलाकात
हत्यारोपी अभिषेक ठाकुर ने पुलिस को बताया कि गुलफ्शा से उसकी दोस्ती काफी पहले से थी, जब वह मात्र 17 साल का था। प्रेम संबंध होने पर वर्ष 2021 में वह उसे साथ लेकर भाग गया था। कुछ दिन वह उसके साथ रहने के बाद अपने घर चली गई थी। तब परिजन ने उसकी शादी ग्वालियर में कर दी थी। उसके बाद वह भी उसे भूल गया था, किंतु फरवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए गुलफ्शा से उसकी फिर से मुलाकात हो गई। गुलफ्शा का पति ग्वालियर में ई-रिक्शा चलाता था। उसके पति के जाने के बाद वह उससे ग्वालियर में मिलने लगा था।
घुमाने के बहाने टूंडला में लाकर की थी हत्या
हत्यारोपी अभिषेक ने बताया कि वह ग्वालियर बार-बार जाने से परेशान था। तब 20 अप्रैल 2024 को गुलफ्शा ग्वालियर से भाग आई थी। आगरा कैंट से वह उसे लेकर रामबाग किराये पर कमरा लेकर रहने लगा था। वहां रहते हुए गुलफ्शा गर्भवती हो गई। उसने गर्भपात कराने को कहा, किंतु वह बच्चे को जन्म देने की जिद पर अड़ गई। उसने उसे धमकी दी कि उसने जबरन उसका गर्भपात करवाया तो वह उसे जेल भिजवा देगी। तब वह डर गया था और उसने उसे मारने की तैयारी ली थी। उसने उसे आगरा में ही मारने का प्रयास किया, किंतु सफल नहीं हुआ। तब उसने हत्या में अपने दोस्त दीपक को भी शामिल कर लिया। 11 जून को वह गुलफ्शा को टूंडला घुमाने के बहाने ले आया, जहां नुमाइश देखी। उसके बाद लाइनपार नगला सोना के पास ले गया। जहां झाड़ियों में उसकी गला घोंटने के बाद चाकू से गले पर वार कर हत्या कर दी। दोस्त दीपक से उसका वीडियो भी बनवा लिया था।