आजमगढ़ फरिहा में कट्टा सटाकर 35 सौ नगदी सहित छीना मोबाइल व जरूरी कागज़ात
Up Crime Expressजून 27, 20240
पुलिस पीड़ित को लेकर सुबह से छान बीन में जुटी
आजमगढ़ फरिहा समाचार निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक से पहले बघोरा गांव के पास कट्टा सटाकर 35 सौ नगद मोबाइल फोन ए टीम और जरूरी कागजात लूटपाट कर भागे बाइक सवार दो युवक पीड़ित ने रात में पुलिस को सूचना दी कमलेश कुमार चौहान पुत्र आद्या चौहान निवासी तड़वाहा थाना सराय मीर बीती रात बारह बजे इलाहाबाद से चेकपोस्ट उतरे तो उनको दो युवक बाइक सवार मिल गए और मोटर साइकिल पर बैठा कर निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा गांव के सामने रोकर पैसा मोबाइल जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए है निजामाबाद पुलिस पीड़ित को सुबह से लेकर मामले कि छानबीन कर रहे हैं निजामाबाद थाना क्षेत्र में लूट चोरी और पशुओं कि तस्करी से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है निजामाबाद थाना के सरकारी सी यू जी नंबर उठता नहीं है अगर कोई जानकारी ली जाय तो मिलती नही है जिसके कारण क्षेत्र में लोगों में आक्रोश व्याप्त है।