Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने संभाला चार्ज

0

 अपराधियों व फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई समझौता नहीं, हेमराज मीणा

आजमगढ़ जिले के एसपी हेमराज मीणा ने जिले में 84 वें एसपी के रूप में कार्यभार संभाला। IPS हेमराज मीणा करीब 20 महीने मुरादाबाद के पुलिस कप्तान रहे। 25 जून को शासन ने आठ आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। आजमगढ़ के पुलिस कप्तान रहे अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाकर भेजा गया तो मुरादाबाद के पुलिस कप्तान रहे हेमराज मीणा को आजमगढ़ की कमान सौंपी गई।
गुरूवार शाम को हेमराज मीणा ने आजमगढ़ पुलिस कप्तान के रूप में चार्ज लिया। लगभग 20 महीने के कार्यकाल में हेमराज मीणा अपने कड़े फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहे। 2012 बैच के अधिकारी हेमराज मीणा मुरादाबाद में अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई के लिए चर्चित रहे।
प्रभारी मंत्री के सामने से हुई थी सीए हत्याकांड के मास्टरमाइंड ललित कौशिक की गिरफ्तारी
मुरादाबाद एसपी के रूप में तैनाती के दौरान
आईपीएस हेमराज मीणा के सामने चाटर्ड
एकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी के मर्डर का खुलासा
करना एक बड़ी चुनौती थी। 15 फरवरी
2023 में यह हत्या हुई थी। सीए श्वेताभ
तिवारी को दिल्ली रोड पर स्थित उनके दफ्तर
के बाहर शूटर्स ने 8 गोलियां मारी थीं। उनकी
मौके पर ही मौत हो गई थी।
वारदात में शामिल दोनों शूटर्स सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे। पुलिस ने इन्हें ट्रेस किया तो इनके लिंक भाजपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक तक जुड़े मिले। ललित कौशिक का नाम पहले भी कई बड़े अपराधों में उछला था लेकिन उसके रसूख की वजह से पुलिस अधिकारी उस पर हाथ डालने में कतराते थे।
सर्विलांस में सुबूत हाथ लगने के बाद कप्तान हेमराज मीणा ने 22 मार्च 2023 को ललित कौशिक को सर्किट हाउस में मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के सामने सर्किट हाउस से हाथ पकड़कर सीओ को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने जीप में डालकर लॉकअप भेज दिया था। इस घटना से हेमराज मीणा सुर्खियो में आ गए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close