आजमगढ़ B.ed परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाली अभियुक्ता भेजी गई जेल
Up Crime Expressजून 10, 20240
पूछताछ में महिला अभ्यर्थी ने बताई थी पूरी सच्चाई
आजमगढ़ दिनांक 09.06.2024 को शिब्ली नेशनल कालेज, आजमगढ़ में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बी0एड0) 2024-26 की प्रथम पाली की परीक्षा में शिवानी पुत्री दिलीप कुमार, के स्थान पर प्रियंका पुत्री किशोर कुमार, निवासी बेलइसा जनपद आजमगढ़ परीक्षा दे रही थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश- पत्र से मिलान करने पर संदिग्ध पाये जाने पर परिक्षा ड्यूटी में तैनात म0आ0 प्रतिभा चौहान से शिकायत किया गया जिसके बाद म0आ0 प्रतिभा चौहान द्वारा अभियुक्ता प्रियंका पुत्री किशोर कुमार की जामा तलाशी ली गयी जिसके पास से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, 06 फोटोग्राफ बरामद हुआ। म0आ0 प्रतिभा चौहान ने अभियुक्ता को हिरासत में लेकर लिखित तहरीर के साथ थाना स्थानीय कोतवाली पर समय करीब 11.00 बजे पुलिस के हवाले कर दिया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 350/24 धारा 419,420,467,468,120बी भादवि0 व 6/10 उ0प्र0 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्ता चालान मा0 न्यायालय में पेश किया गया। जहा से उसे जेल भेज दिया गया।