आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली पर तैनात सिपाही ने वर्दी में बनाई रील इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
Up Crime Expressजून 16, 20240
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल किया लाइन हाजिर
आजमगढ़। जनपद में रील बनाने वालों की कमी नहीं है। ऐसे ही एक सिपाही ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील बनाकर पोस्ट कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। जीयनपुर कोतवाली में तैनात आरक्षी विकास यादव पर रील बनाने का ऐसा नशा सवार हुआ कि वह उप्र पुलिस के सोशल मीडिया नियमों को भी भूल गया। उसका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया इंटाग्राम पर वायरल हो गया है। जिसमें वह अपने साथी सिपाहियों के साथ बैठकर बड़े रील बना रहा है। रील बनाने के बाद उसने इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही इस वायरल वीडियो की जानकारी एसपी अनुराग आर्य को हुई उनके द्वारा तत्काल आरक्षी विकास यादव को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश भी दे दिया गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरक्षी का यह कृत्य उप्र पुलिस के सोशल मीडिया नियमों के विरुद्ध है जिसके लिए उसे लाइन करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।