आजमगढ़ फरिहा ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई ईद- उल -अजहा की नमाज़
Up Crime Expressजून 17, 20240
मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ की गई
आजमगढ़ के फरिहा ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज़ , वही मुल्क में अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगी गई। वही ईदगाह पर नमाजियों की भीड़ लगी रही। लोगों ने नमाज अदा करने के साथ ही एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मस्जिदों व ईदगाहों पर पुलिस प्रशासन की टीमें मौजुद रही ,ईद गाह के इमाम हाफिज रियाज ने कुरबानी के असल मतलब बताए अपनी बुराइयों की भी करें कुर्बानी मौलाना हाफिज रियाज ने कहा कि बकरीद पर हमें अपने अंदर की बुराइयों को भी कुर्बान करनी चाहिए। क्योंकि अल्लाह उन बनदों को ही पसंद करते हैं, जो बुराइयों से दूर होकर ईमान पर चलते हैं। उन्होंने बताया कि कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटना चाहिए। एक गरीबों, दूसरा रिश्तेदारों और तीसरा हिस्सा खुद का होता है। वही ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान ने कहा आज ईद-उल-अजहा का तेहवार है इस दिन नमाज़ के बाद हर मुसलमान जानवरों के कुर्बानी करता है ,और मेरे द्वारा पूरे गांव में 15,20 गड्ढे जेसीबी से खोदवाए गए है ,ताकि जो खराब गोस्त निकलेगा उसे गड्ढे में गाड़ दिया जाये बाहर न फेका जाए । प्रधान के इस कार्य की लोगो ने खूब प्रशंसा की। वही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में काफी चहल- रही।