Type Here to Get Search Results !

,खनन माफिया ने ट्रैक्टर से सिपाही को दौड़ा कर कुचला , मौत

0


मौके पर पहुंचे सिपाही के भाई ने शव उठाने से रोक दिया , जानिए क्यों


फर्रुखाबाद जिले में नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित (24) खनन की सूचना पर पुलिस बल के साथ नगला चंदन पहुंचा। वहां पुलिस को देखकर खनन कर रहे ट्रैक्टर भाग खडे़ हुए। इस दौरान सिपाही रोहित ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। 
एक चालक ने सिपाही रोहित के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही को सुबह तीन बजे गंभीर हालत में आवास विकास तिराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब तीन घंटे इलाज के बाद सुबह छह बजे सिपाही ने दम तोड़.
सूचना पर एसपी विकास कुमार, एएसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ अमृतपुर आदि पुलिस अधिकारी पहुंचे। पौने नौ बजे जेल पुलिस में तैनात भाई सचिन पहुंचा। उसने इमरजेंसी में रखे शव को उठाने का विरोध किया। अभी तक शव उठाने का विरोध चल रहा हैं ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close