गोरखपुर सड़क चौड़ीकरण का कार्य देखने गए इंजीनियर पर जान लेवा हमला
जून 09, 2024
0
गोरखपुर कैंट इलाके के दाऊदपुर में बृहस्पतिवार को साइट देखने गए इंजीनियर पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने विशुनपुरा, चिलुआताल निवासी जनमेजय कुमार, सूरज व एक अज्ञात पर मारपीट व धमकी देने के धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार की शाम 5:10 बजे की है। इंजीनियर सुमित कुमार गौतम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह पैडलेगंज से फिराक गोरखपुर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण की साइट के इंजीनियर हैं। बृहस्पतिवार की शाम वह काम देखने के लिए दाऊदपुर के पास गए थे।अचानक कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर आए और हमलावर हो गए। मारपीट करने लगे, जिससे सिर फट गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि, सुमित घटना की वजह नहीं बता पा रहे हैं।
Tags