Type Here to Get Search Results !

मानवता हुई शर्मसार: चोरों ने लाश को भी नहीं बख्शा,

0

 जेब से निकाल ले गए रुपये, पढ़ें पूरा मामला

उन्नाव जिले में चोरों को करतूत इस तरह अमानवीय हो गई हैं कि उन्होंने लाश तक को भी नहीं बख्शा। बीच पुल पर खड़े डंपर में मृत पड़े चालक की जेब से नकदी पार कर दी। यही नहीं, चोरों ने डंपर का डीजल भी चोरी कर लिया। सुबह जब इसकी जानकारी पुलिस और आमजन को हुई तो उनके भी होश उड़ गए। जौनपुर जिले के थाना सरपतहा के कटघर निवासी विपिन गिरी (30) पुत्र रामकृपाल डंपर चालक था। शनिवार को उसका शव औरास थानाक्षेत्र के सीमऊ गांव के पास से निकली शारदा नहर पुल के बीच खड़े डंपर में मिला। जब लोगों को निकलने में असुविधा हुई तो उन्होंने झांककर देखा। शव देख पुलिस को बताया। पुलिस ने डंपर नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता किया। फिर चालक के शव को डंपर से बाहर निकालकर पैंट और शर्ट की जेब चेक की तो उसमें कुछ नहीं मिला। फिर डंपर मालिक की मदद से परिजनों के बारे में जानकारी की और उनका मोबाइल नंबर लेकर घटना की जानकारी दी। डंपर मालिक के मुताबिक, विपिन के पास 15 से 20 हजार रुपये थे। पुलिस ने जब डंपर थाने पहुंचाने का प्रयास किया तो वह स्टार्ट नहीं हुआ। इस पर मैकेनिक को बुलाया गया। उसने देखा तब पता चला कि डंपर के टैंक से डीजल चोरी हो गया है। बाद में क्रेन से खींचकर डंपर को थाने पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष रेखा सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामला संदिग्ध देख फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। चालक की जेब में रुपये और डंपर के टैंक में डीजल नहीं मिला है। चोरों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
शनिवार रात 11 बजे के करीब हुई थी भाई से बात
मृतक के छोटे भाई विवेक ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे विपिन से फोन पर बात हुई तो उसने लखीमपुर खीरी में गिट्टी उतारकर आने की बात कही थी। बताया था कि वह अभी रास्ते में है। उसने गाड़ी कहीं रोककर नहाने और फिर खाना खाकर सोने की बात कही थी। ऐसे में आशंका है कि रात में ही उसकी रास्ते में तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई। इसी दौरान चोरों की नजर पड़ी और उन्होंने घटना कर दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close