Type Here to Get Search Results !

सब देश देखते रहे मालदीव ने जो किया वो एक मिशाल से कम नहीं फलस्तीन के लिए दिखाई हम दर्दी

0


मुइज्जू ने इस्राइली आतंकियों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध 


मालदीव ने गाजा पर हमले के विरोध में इस्राइल के लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने इस्राइली पासपोर्ट रखने वालों पर प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया है। हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि यह नया कानून कब से लागू होगा। वहीं, राष्ट्रपति ने 'फलस्तीन के साथ एकजुटता में मालदीववासी' नामक अभियान की भी शुरुआत की, जिससे जरिये धन एकत्र करके फलस्तीनियों की मदद की जा सके। हालांकि, इस प्रतिबंध के बाद इस्राइल ने भी अपने नागरिकों के लिए मालदीव की यात्रा न करने की चेतावनी जारी कर दी है। राष्ट्रपति मोइज्जू ने यह कदम विपक्ष और सरकार के सहयोगियों के दबाव के बीच उठाया है। इस्राइली हमले के दौरान गाजा में हजारों नागरिकों के मारे जाने के बाद विपक्ष और सहयोगियों ने इस्राइल के लोगों पर मालदीव में प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इस्राइली नागरिकों को सलाह, मालदीव छोड़ने पर विचार करें वहीं, इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने अपने नागिरकों से मालदीव की यात्रा न करने का आग्रह किया है और मालदीव में रह रहे इस्राइली नागरिकों को देश छोड़ने की चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा, मालदीव में रह रहे इस्राइली नागरिकों को देश छोड़ने पर विचार करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यदि वे किसी भी कारण संकट में पड़ गए तो हमारे लिए उनकी मदद करना मुश्किल हो जाएगा।2012 में मालदीव-इस्राइली संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयास समाप्त हुएजानकारी के अनुसार, मालदीव ने 1990 के दशक की शुरुआत में इस्राइली नागरिकों पर लगे पुराने प्रतिबंध को हटा दिया था। 2010 में राजनयिक संबंध भी बहाल कर दिए थे। हालांकि, 2012 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के सत्ता से बेदखल होने के बाद संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयास भी समाप्त हो गए थे। पर्यटन मालदीव की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधारबता दें कि पर्यटन मालदीव की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। गाजा युद्ध का असर मालदीव के पर्यटन पर भी पड़ा है। यदि इस साल के पहले चार महीनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले साल की तुलना में इस्राइली पर्यटन में 88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close