आजमगढ़ विदेश में अच्छे काम कह कर दिया वीजा और लगा दिया ऊट चराने में
Up Crime Expressजून 04, 20240
पीड़ित के पिता ने लगाया मुख्यमंत्री से बेटे को घर बुलाने की गुहार
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी गुल मोहम्मद ने बताया की खेता सराय के रहने वाले सकील नाम के एक एजेंट ने मेरे बेटे मोहम्मद इरफान को कतर में ड्राइवर के वीजा पर भेज था लेकिन फिर वहा से उसे सऊदी अरब भेज दिया ऊट चराने में अब वहा पर मेरे बेटे को न खाना दिया रहा है न पैसा और रोज मारा पीटा जा रहा है मेरा बेटा किसी के फोन से घर पर फोन किया था और रो रहा था बोल रहा है की हमे कैसे भी बचा लो वरना ये लोग हमे मार डालेंगे उसी को लेकर जब मैं ये बात एजेंट को बताया तो बोलता है की आ जायेगा रोज ये कह कर हमे परेशान कर रहा है ,आज हम इस मामले को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने गए थे तो मतगणना के कारण उनसे मुलाकात नही हो पाई तो हम लोग डाक द्वारा ज्ञान भेज दिए है ,और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को भी ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत किए है हमारी मांग है की मेरे बेटे को बस कैसे भी भेज दिया जाए हम बहुत गरीब लोग है वही बेटा ही मेरा सहारा है ।देखिए पूरी वीडियो में आगे पीड़ित ने क्या कहा ।