Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ विदेश में अच्छे काम कह कर दिया वीजा और लगा दिया ऊट चराने में

0

 

पीड़ित के पिता ने लगाया मुख्यमंत्री से बेटे को घर बुलाने की गुहार


आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के 
फत्तेपुर गांव निवासी गुल मोहम्मद ने बताया की खेता सराय के रहने वाले सकील नाम के एक एजेंट ने मेरे बेटे मोहम्मद इरफान को कतर में ड्राइवर के वीजा पर भेज था लेकिन फिर वहा से उसे सऊदी अरब भेज दिया ऊट चराने में अब वहा पर मेरे बेटे को न खाना दिया रहा है न पैसा और रोज मारा पीटा जा रहा है मेरा बेटा किसी के फोन से घर पर फोन किया था और रो रहा था बोल रहा है की हमे कैसे भी बचा लो वरना ये लोग हमे मार डालेंगे 
उसी को लेकर जब मैं ये बात एजेंट को बताया तो बोलता है की आ जायेगा रोज ये कह कर हमे परेशान कर रहा है ,आज हम इस मामले को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने गए थे तो मतगणना के कारण उनसे मुलाकात नही हो पाई तो हम लोग डाक द्वारा ज्ञान भेज दिए है ,और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को भी ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत किए है हमारी मांग है की मेरे बेटे को बस कैसे भी भेज दिया जाए हम बहुत गरीब लोग है वही बेटा ही मेरा सहारा है ।देखिए पूरी वीडियो में आगे पीड़ित ने क्या कहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close