गोरखपुर ई रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
Up Crime Expressजून 12, 20240
दो मासूम जिंदा जले; सात लोग झुलसे
गोरखनाथ इलाके के रामपुर नया गांव में मंगलवार रात करीब नौ बजे ई-रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में झुलसकर दो मासूम जिंदा जल गए। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी रामजी जायसवाल के घर ई-रिक्शा को चार्ज करते समय शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। बगल में खड़ी मोपेड आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी टंकी में धमाका हो गया। इससे आग पूरे घर में फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व अग्निशमेन विभाग की गाड़ी पहुंचीं। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां आठ साल की अंशिका जायसवाल और तीन साल की अनवी की मौत हो गई। आग की चपेट में आकर रितु, शिपू, साक्षी, मीना, रूपम, शिब्बू और रामजी जायसवाल झुलस गए हैं। ई-रिक्शा पर खेल रहे बच्चे झूलसे रात के समय घर पर ई रिक्शा खड़ा कर चार्ज किया जा रहा था। जिसमें बच्चे खेल रहे थे। अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। रामजी जायसवाल की मोपेड अंदर खड़ी थी। जिसमें आग लगते ही विस्फोट हो गया और आग चारो तरफ फैल गई। रामजी डीजल-पेट्रोल बेचने का काम करते थे, आशंका जताई जा रही है कि घर में कुछ पेट्रोल भी रखा था जिसके चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घायलों को देखा और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।