कन्नौज जिले के तिर्वा में हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर निचली गंग नहर में फेक दिया गया। नहर में पानी कम होने पर बोरे में शव दिखाई दिया। जिसे देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसके पास कोई कागजात न मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी। ठठिया थाना क्षेत्र के खैरनगर गांव के पास से निचली गंग नहर निकली है। नहर में दो दिनों में पानी का बहाव कम हो गया और पानी भी कम हो गया। मंगलवार दोपहर नहर में पानी कम होने से बोरे में एक युवक का शव देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार युवक की हत्या कर शव को बोरे में रखकर उसमें मिट्टी भर दी गई होगी, जिससे शव पानी में डूबा रहा है। नहर में पानी कम होने से शव दिखाई दिया। थाना प्रभारी किशन पाल सिंह ने बताया कि शव करीब 10 से 15 दिन पुराना लग रहा है। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का कयास लगाया जा रहा है। शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।