लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर जंगल में शनिवार को सुबह एक युवक की लाश मिली। सूचना पाकर देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त गंगापुर गोगही गांव निवासी बबलू गोंड के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसीरपुर गांव के कुछ लोग सुबह जंगल की तरफ गए तो एक व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची गई। शव की शिनाख्त गंगापुर गोगही गांव निवासी बबलू गोंड (45) के रूप में किया। इसके बाद पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि बबलू छह महीना पहले अपनी दूसरी पत्नी संध्या के साथ दिल्ली चला गया था। किन परिस्थितियों में वह यहां पहुंचा, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। मृतक की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं, जो अपने ननिहाल में रहती हैं। फोरेंसिक टीम को मौके से विषाक्त पदार्थ की शीशी मिली है। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।