पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और आगे की जांच करने में जुट गई
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के समीप भीटे पर संदिग्ध अवस्था में 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को मार कर फांसी का रूप दे दिया गया है अधेड़ व्यक्ति के साथ फरिहा दक्षिण बस्ती का कैलाश s/o सहदेव रात भर मृतक के साथ रेलवे ट्रैक के आसपास रहा जबकि बगल गांव फरिहा पुरवा के लोगों ने और राहगीरों ने काफी रात तक दोनों मृतक और कैलाश को एक साथ देखा था और दोनों लोगों का पैंट शर्ट एक ही कलर का भी है वर्तमान समय में कैलाश अचेत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा है वहीं मृतक को फांसी का रूप दे दिया गया है मौके पर फरिया चौक इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ उपस्थित हैं कैलाश को होश आने पर ही स्पष्ट होगा कि मृतक की मौत कब और कैसे और किस हालत में हुई है वही इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहोल ।