आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर पर लगी सोलर पैनल कि लाइट को चोर चुरा ले गए जिससे मन्दिर परिसर में रात अंधेरा रहता है भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इस मन्दिर परिसर में तीन सौ सोलर पैनल कि लाइट लगाई गई थी जिसे चोरों ने बैटरी लाइट और सोलर पैनल को रात में चोरी कर ले रहे हैं मन्दिर के पुजारी रवि बाबा ने इसकी सूचना निजामाबाद थाना कि पुलिस को दिया है लेकिन निजामाबाद थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों रुकने का नाम ले रही है जिसके कारण क्षेत्र में चोरों का आतंक व्याप्त है जिसके कारण एक महीने में निजामाबाद थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हुई है लेकिन निजामाबाद पुलिस ने ज्यादातर चोरियों का मुकदमा भी दर्ज नही किया है जिसके कारण किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है और इसी वजह से क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है 9 मई को माधव पट्टी गांव में सेन कटकर लोटन राम के घर लाखों कि चोरी हुई थी 10 मई को कोठियां जन्हागीर पुर गांव में मदन यादव के घर में कई लाखों कि चोरी हुई थी 14 मई को राज नारायण कि मोटर साइकिल फरिहा टेंट कि दूकान से गायब हो गई थी जिसके कारण क्षेत्र में चोरों का आतंक व्याप्त है।