यूपी,पुलिस ने महिला की नही दर्ज की एफआईआर तो कोतवाली में खाया जहर
जून 12, 2024
0
रायबरेली में शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई न होने से आहत एक महिला ने सोमवार की रात कोतवाली में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार हाेने पर उसे घर भेज दिया गया।पीड़िता न्याय के लिए एक महीने से कोतवाली के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस टरकाती रही। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है। ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि पूरे छोटे मियां मजरे देहात गांव निवासी मगन उससे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। चार साल बीतने के बाद भी उसने शादी नहीं की। यही नहीं उसने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया। इसकी भनक उसके पति को लगी उसने महिला को दुत्कारा और युवक के साथ ही रहने को कहा।
Tags