आजमगढ़ फरिहा, 10 दिनों से 75 घरों के लोग अंधेरे में रहने को मजबुर
जुलाई 20, 2024
0
निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर उप केंद्र की खराटी गांव में 25 केवी का ट्रांसफर लगाया गया था। यह ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला पड़ा हुआ है ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत कस्टमर केयर से ऑनलाइन किया गया लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी य ह ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगाया गया। आज सुबह के समय ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर के पास जाकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 1 महीने में तीन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं इस बार महीने की चौथी ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन यह भी 10 दिनों से जला पड़ा हुआ है इस उमस भरी गर्मी में पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है बच्चे बूढ़े बीमार व्यक्तियों के लिए एक मुसीबत बना हुआ है उमस भरी गर्मी में लोग परेशान है ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि इस 25 के वी ट्रांसफार्मर से करीब 75 घरों की बिजली सप्लाई की जाती है लेकिन ट्रांसफार्मर जलने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है यहां पर ओवरलोड के चलते य ह ट्रांसफार्मर जल रहा है हम लोग कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से किया कि यहां पर ज्यादा के केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे ग्राम वासियों को सही ढंग से बिजली उपलब्ध हो सके लेकिन 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदल गया लोग पूरे गांव के लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं जब भी अधिकारियों से बात की जाती है अधिकारी आजकल करके बात टाल देते हैं।
Tags