कानपुर महिला ने एंबुलेंस में दिया चार बच्चों को जन्म
Up Crime Expressजुलाई 20, 20240
घर की खुशियां कुछ ही देर बाद मातम में बदली
एंबुलेंस से डिलेवरी के लिए आ रही महिला को कुरसेडा़ के पास प्रसव पीड़ा हुई। चालक, परिचालक ने एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। एंबुलेंस चालक ने जज्जा- बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने नवजात शिशुओं का कम बजन के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यूपी के जालौन स्थित माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के गोहन निवासी रवि राजपूत की पत्नी श्रीदेवी को शुक्रवार दोपहर प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से महिला सीएचसी अस्पताल माधौगढ़ आ रही थी। एंबुलेंस कुरसेडा़ गांव के पास पहुंची थी कि महिला को प्रसव पीड़ा हुई। चालक विकास कुमार, एमटी मुनेश कुमार ने महिला उर्मिला, मनोज कुमार के सहयोग से सुरक्षित डिलेवरी कराई। महिला ने तीन लड़की एक लड़का को जन्म दिया। एंबुलेंस चालक ने जज्जा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर मनीष राजपूत, स्टाफ नर्स रूचि ने बताया कि डिलेवरी कम दिनों के होने से सभी नवजात शिशुओं का वजन सात, व साढ़े सात ग्राम था, जो कि सामान्य शिशु के वजन से कम है। सभी नवजात शिशुओं सहित महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक साथ चार बच्चों के जन्म लेने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बच्चों को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। सीएचसी माधौगढ़ में पलंग में लेटे नवजात शिशु।