आजमगढ़ फरिहा शारदा सहायक खंड 32 का तटबंध टूटा जल मग्न हुआ खेत।
जुलाई 04, 2024
0
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर का तटबंध टुटा । शारदा सहायक खंड 32 नहर में 9 महीने से सैफन नहीं था । जिससे किसानों को सिंचाई करने में असुविधा होती थी । किसान फसलों की सिंचाई पंपिंग सेट लगाकर करते थे। किसानों ने हार मानकर 15/6/024 को संपूर्ण समाधान दिवस पर नहर में सैफन लगाने के लिए नहर विभाग कों प्रार्थना पत्र दिया था । किसानों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए नहर विभाग के अधिकारियों ने 3/ 7/ 024 को दोपहर के समय सैफन लगवा दिया। लेकिन रात्रि में जहां पर सैफन लगाया गया था उसी स्थान से धीरे-धीरे पानी का रिसाव होने लगा पानी का रिसाव ज्यादा होने से सैफन के ऊपर रखी मिट्टी पानी के साथ बह गयी और तटबंध टूट गया लेकिन किसानों का नुकसान नहीं हुआ ।
Tags

