Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़/अपनी कलाकारी के दम पर आजमगढ़ का नाम विश्व में रौशन करने वालों

0

 की जमीन पर हो रहा कब्जा,मजबूर हो कर लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के कुम्हारों की कलाकारी से आजमगढ़ का नाम विश्व में रोशन करने वाले कुम्हारों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
नसीरपुर खालसा गांव के प्रजापति समाज के लोगों ने आबादी की जमीन पर निर्माण रोके जाने को लेकर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। नसीरपुर खालसा गांव निवासी दर्जनों प्रजापति समाज के लोगों ने आबादी कि जमीन में सौ साल से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। इन लोगों का नाम भी दर्ज है और बाजार का नाम भी नंद नगर नंदू प्रजापति के नाम से पड़ा हुआ है। लेकिन ये लोग अपने पुराने घर पर अपना नया मकान बनवा रहे थे। जिसे भू माफियाओं ने राजस्व कर्मियों को मिलाकर जबरन निर्माण कार्य रोक दिया है। सोमवार को दर्जनों लोग महिलाओ बच्चों के साथ उपजिलाधिकारी निजामाबाद के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया है। तहसील में धरना प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर मोती लाल प्रजापति, नंद लाल प्रजापति, राजेश प्रजापति, चंद्रिका प्रजापति, बेचू प्रजापति, हीरा लाल प्रजापति, झिनक प्रजापति, सीमा प्रजापति, विद्या प्रजापति, कंचन प्रजापति, मीरा प्रजापति, सरोज प्रजापति, लीलावती प्रजापति, किरन प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
#crime 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close