एसपी कार्यालय के सामने सिपाही ने की पत्नी की हत्या
Up Crime Expressजुलाई 01, 20240
शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी महिला
कर्नाटक के हासन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के बाहर एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। महिला पारिवारिक विवाद को लेकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पत्नी को दो बार चाकू मारा उन्होंने बताया कि लोकनाथ और उनकी पत्नी ममता के बीच जमीन विवाद को लेकर हाल के दिनों में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस के मुताबिक, लोकनाथ ने एसपी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर दो बार चाकू मारा। प्रवेश द्वार पर गार्ड को देखकर वह मदद के लिए एसपी कार्यालय में दौड़ती हुई आई। उसे देखकर दो पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए दौड़े जबकि एक अन्य ने पुलिस कांस्टेबल को पत्नी के पास पहुंचने से रोक दिया। महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा पुलिस ने बताया कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा, कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पारिवारिक विवाद का शक हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीथा एमएस ने कहा, परिवार के दावे के मुताबिक कुछ पारिवारिक विवाद थे और इस बात का संदेह है कि यह मामला कुछ जमीन विवाद के कारण हुआ, जो उनके बीच चल रहा था। इस मामले को लेकर किसी भी पुलिस थाने में पहले कोई प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हम मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।