Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ के फरिहा में मूसलाधार बारिश में गिरा आम का पेड़

0

 खंभा सहित ट्रांसफार्मर टूट कर रोड पर गिरा, बड़ा हादसा होने से बचा

आजमगढ़ निजामाबाद में तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहा के बिजलिया गांव के सामने लगा ट्रांसफार्मर के ऊपर मूसलाधार बारिश होने की वजह से आम का पेड़ टूट कर गिर गया जिससे खंबा सहित ट्रांसफार्मर रोड पर गिर गया। जिस समय यह घटना हुई उसे समय बिजली की सप्लाई हो रही थी घटना के वक्त मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके कारण रोड पर आगमन कम था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था आम के पेड़ हवा में हिलने की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी लेकिन आम के पेड़ को कटवाया नहीं गया नतीजा यह रहा कि आज आम का पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिरा जिससे खंबा टूटकर ट्रांसफार्मर सहित रोड पर गिर गया आगमन करीब 2 घंटे तक बाधित रहा।
ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटवाया गया तब जाके चालू हुआ आगमन , ट्रांसफर के गिर जाने से टावर , पेट्रोल पंप सहित 20 घरों की बिजली आज कटी रहेगी ।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close