Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ कार और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर, महिला की मौत

0

 बेटे और चालक की हालत गंभीर घर में मचा कोहराम

आजमगढ़ के मुबारकपुर-सठियांव मुख्य मार्ग पर भटौरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह अर्टिगा कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार मां की जहां मौके पर ही मौत हो गई। 
वहीं उसमें बैठा उसका बेटा और ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुरा रानी निवासिनी नजरून्निशा (45)पत्नी शमशाद अहमद अपने पुत्र आरिफ (25) के साथ वाराणसी जाने के लिए सुबह पांच बजे घर से निकली थी। मुबारकपुर रोडवेज पहुंचने पर वाराणसी की बस जा चुकी थी। ऐसे मां-बेटे दोनों ई-रिक्शा पकड़ कर सठियांव बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। अभी वह भटौरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रही अर्टिगा गाड़ी से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ई रिक्शा चालक, नजरुन्निशा व आरिफ तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। 
ई-रिक्शा चालक को घटना स्थल से ही जिला अस्पताल भेज दिया गया। जबकि गम्भीर रूप से घायल मां व पुत्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया। 
आरिफ का भी प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका के पास तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। मृतका का पति बुनकर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

#accident 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close