Type Here to Get Search Results !

ट्रक में पीछे से घुसी कार, दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत,

0

 सभी मृतक एक ही परिवार के है और हरियाणा के निवासी है 

बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके में गुरुवार रात को भारत माला सड़क पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस सड़क हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल ने हनुमानगढ़ अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि कार में छह लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार, भारत माला सड़क पर जैतपुर टोल के पास ट्रेलर के पीछे से कार टकराई। बताया जा रहा है कि कार डबवाली से बीकानेर की तरफ जा रही थी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल बच्ची ने पल्लू अस्पताल में तोड़ा दम तोड़ दिया। हादसे में दो पुरुष, दो महिला, एक बच्चे और एक बच्ची की मौत हुई है। हादसे के बाद कार बुरी तरह पिचक गई। पुलिस को शवों के निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में शिव कुमार, आरती, नीरज कुमार, स्नेहा, भूमिका और डूग्गू निवासी डबवाली की मौत हो गई। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक हरियाणा के मंडी डबवाली के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद बीकानेर से जिला कलेक्टर नम्रता और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके के लिए रवाना हुए।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close