आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सुराई गांव में अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर
जुलाई 19, 2024
0
आजमगढ़ निज़ामाबाद थाना व तहसील क्षेत्र के सुराई गांव निवासी नसीम अहमद पुत्र ऐनूलहक ने तहसील निजामाबाद संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया था की नवीन परती गाटा संख्या 254 और इस्लामिया स्कूल गाटा संख्या 253 पर मोहम्मद महफूज , मोहम्मद ताहा , मोहम्मद अतीक, मोहम्मद तौहीद, पुत्रगण हकीमुद्दीन, व मोहम्मद अजीम मोहम्मद अकरम मोहम्मद आसिफ पुत्र गण बदरुद्दीन द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके दीवाल, पीलर,मकान,और टीन सेट रख लिए हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने आदेश किया कि मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।
Tags