आजमगढ़ फरिहा प्रधान अबू बकर खान ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
Up Crime Expressजुलाई 24, 20240
एक दो दिन में दूर हो जाएगी बिजली ट्रिप की समस्या
आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान ने सैकड़ो लोगों के साथ विद्युत वितरण मोहम्मदपुर पहुंच कर उपखंड अधिकारी सुधीर को ज्ञापन दिया और कहा की हर मिनट पर लाइट ट्रिप कर रही इस ट्रिप की समस्या से पूरे गांव के लोग परेशान है । उपखंड अधिकारी ने एक लेटर लिख कर शक्ति भवन लखनऊ भेज दिया है और कहा की कोड मिलते ही दूर हो जाएगी समस्या ।वही प्रधान अबू बकर खान ने बताया की हम लोग आज लाईट की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी मुहम्मदपुर को ज्ञापन दिए है और हमे आश्वाशन दिया गया है की एक दो दिन में ये समस्या दूर कर दी जाएगी शक्ति भवन लखनऊ लेटर भेज दिए है और कहे है की कोड मिलते है लाइट सही से मिलने लगेगी हम लोग उनके आश्वासन से संतुष्ट है। इस मौके पर फरिहा प्रधान अबू बकर खान ,मुजाहिम, अतहर, काशिफ, जमशेद, हमदान,शाह फहद , मन्नान,तारिक,आदि लोग मौजूद रहे।