Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा प्रधान अबू बकर खान ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

0

 एक दो दिन में दूर हो जाएगी बिजली ट्रिप की समस्या 

आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान ने सैकड़ो लोगों के साथ विद्युत वितरण मोहम्मदपुर पहुंच कर उपखंड अधिकारी सुधीर को ज्ञापन दिया और कहा की हर मिनट पर लाइट ट्रिप कर रही इस ट्रिप की समस्या से पूरे गांव के लोग परेशान है ।
उपखंड अधिकारी ने एक लेटर लिख कर शक्ति भवन लखनऊ भेज दिया है और कहा की कोड मिलते ही दूर हो जाएगी समस्या ।वही प्रधान अबू बकर खान ने बताया की हम लोग आज लाईट की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी मुहम्मदपुर को ज्ञापन दिए है और हमे आश्वाशन दिया गया है की एक दो दिन में ये समस्या दूर कर दी जाएगी शक्ति भवन लखनऊ लेटर भेज दिए है और कहे है की कोड मिलते है लाइट सही से मिलने लगेगी हम लोग उनके आश्वासन से संतुष्ट है। इस मौके पर फरिहा प्रधान अबू बकर खान ,मुजाहिम, अतहर, काशिफ, जमशेद, हमदान,शाह फहद , मन्नान,तारिक,आदि लोग मौजूद रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close