आजमगढ़ के फरिहा में बड़े धूम धाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
अगस्त 16, 2024
0
आजमगढ़ के फरिहा प्राथमिक विद्यालय में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया, देशभक्ति के इसी वातावरण में छात्र-छात्राओं ने परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।इसके बाद प्रधान के नेतृत में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिस में ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम लोगो के लिए बहुत खास है। हमें यह जानना चाहिए कि आजादी हमें किसी एक के बलिदान से नहीं मिली है बल्कि इसमें हजारों लोगों ने अपना खून बहाया है। तब जाकर हम स्वतंत्र हुए है। उन्होंने कहा यह देश सबका है अगर विकास है तो किसी एक का नहीं बल्कि हम सबका है अतः हमें जातिगत भेदभाव नहीं रखना चाहिए ।
Tags