आमना इंटरनेशनल स्कूल में बड़े धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Up Crime Expressअगस्त 16, 20240
छोटे बच्चों ने कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया
आजमगढ़ निजामाबाद क्षेत्र के चकिया हुसेनाबाद में स्थित आमना इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव तथा 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मो अकरम शेख और विद्यालय के उप प्रबंधक मो मोअज्जम ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया तत्पश्चात छात्र _छात्राओं ने तरह - तरह के संस्कृत कार्यकर्म कर लोग का दिल जीत लिया। संस्था के संस्थापक / प्रबन्धक श्री मोहम्मद अकरम शेख ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ,शिक्षा को लेकर कहा की हमे अपने बच्चों को शिक्षा से दूर नहीं रखना चाहिए आज के दौर में तालीम बहुत जरूरी है।इस मौके पर प्रबन्धक मो अकरम शेख, उप प्रबन्धक मो मोअज्जम आदि लोग उपस्थित रहे।