Type Here to Get Search Results !

वाराणसी घर में घुसा मगरमच्छ: महिला की चीख सुनकर टूटी परिजनों की नींद

0


ऐसे बचाई अपनी जान; वन विभाग को दी सूचना

मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेदौली निवासी बृजेश मौर्य के घर में रात 10 बजे मगरमच्छ घुस गया। लोग शोर मचाते हुये बाहर भागे। ग्रामीण एकत्रित हुये और मगरमच्छ कों पकड़कर वन विभाग की टीम के आने का इंतजार करते रहे। 
बृजेश मौर्य खेत पर घर बनाकर रहते हैं। बृजेश की पत्नी घर में चौकी पर सोई हुई थी। घर में दरवाजा न लगे होने की वजह से घर में मगरमच्छ घुस गया। उसके घुसने के समय हल्की आवाज आने पर ज़ब उनकी पत्नी ने देखा तो उसके होश उड़ गए। वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। 
चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग पहुंच गए। 112 नंबर पर फोन किया तथा वन विभाग को सूचना दिया गया। किसी प्रकार गांव के लोग मगरमच्छ को बांधकर वन विभाग को सूचना दिये। खबर लिखे जाने तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंची थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close