बालिका से छेड़छाड़, सिपाही ने दिखाया अश्लील वीडियो एसपी ने किया निलंबित
अगस्त 11, 2024
0
रायबरेली। महराजगंज कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने 11 वर्षीय बालिका के साथ न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसे मोबाइल पर अश्लील वीडियो भी दिखाया। मामले का तब पता चला जब शनिवार को पीड़ित परिवार एसपी से मिला और सिपाही की करतूत बताई। एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच सीओ महराजगंज यादुवेंद्र पाल को सौंप दी। महराजगंज कस्बे की रहने वाली एक महिला शनिवार सुबह अपनी बेटी के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची। उसने एसपी को पत्र देकर आरोप लगाया कि महराजगंज कोतवाली में तैनात सिपाही पंकज कुमार उसके घर पर किराये पर 30 जून तक रहा। किराये पर रहने के दौरान सिपाही उसकी नाबालिग पुत्री को पढ़ाने के बहाने अश्लील वीडियो दिखाता था और छेड़छाड़ करता था। इससे उसकी पुत्री सिपाही पंकज को देखकर सहमी रहती थी और उसे देखकर बेसुध हो जाती थी। इस स्थिति में उसने सिपाही से कमरा खाली करवा लिया। तीन अगस्त को बेटी ने सिपाही की मनमानी के बारे में बताया। सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिपाही पंकज को निलंबित कर दिया गया है। जांच कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इससे उसकी पुत्री सिपाही पंकज को देखकर सहमी रहती थी और उसे देखकर बेसुध हो जाती थी। इस स्थिति में उसने सिपाही से कमरा खाली करवा लिया। तीन अगस्त को बेटी ने सिपाही की मनमानी के बारे में बताया। सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिपाही पंकज को निलंबित कर दिया गया है। जांच कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
Tags