आजमगढ़ महिला महाविद्यालय में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Up Crime Expressअगस्त 15, 20240
संस्कृत कार्यक्रम से छात्राओं ने लोगो का जीता दिल
आजमगढ़ के असीलपुर ,फरिहा में स्थित आजमगढ़ महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव तथा 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडवोकेट मो आरिफ खान और विद्यालय के उप प्रबंधक मो शाहिद खान एवं प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रबन्धक मो शाहिद ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया ,इसके तत्पश्चात छात्राओ ने तरह तरह के संस्कृत कार्यकर्म कर लोगो का दिल जीत लिया जैसे डांस,भाषण ,नात आदि कार्यक्रम किए इस अवसर पर कार्यकर्म प्रस्तुत किए गए छात्राओ को ट्रॉफी और दीवार घड़ी दे कर पुरस्कृत किया गया। संस्था के संस्थापक / उप प्रबन्धक श्री मो शाहिद खान ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गौड़ ने कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए अपने प्रबुद्ध शिक्षक वृन्द के कुशल निर्देशन से लाभान्वित होने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर एडवोकेट मो आरिफ खान, उप प्रबन्धक मो शाहिद खान,प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।