आजमगढ़ फरिहा चौक पर जाम के झाम से जनता परेशान दो होमगार्डों के भरोसे छोड़ा चौक
Up Crime Expressअगस्त 19, 20240
देर शाम को पहुंची निजामाबाद पुलिस
आजमगढ़ फरिहा चौक पर लगा लंबा जाम रक्षाबंधन को त्यौहार के देखते हुए पुलिस विभाग पहले से कोई व्यवस्था नहीं कर रखी थी जिसका नतीजा रहा की फरिहा चौक पर कई घंटों तक जाम लग रहा है। फरिहा चौक पर कई घंटों लग रहा जाम होमगार्डों के भरोसे छोड़ा पुलिस बूथ जाम को छुड़ाने में नाकाम रहे होमगार्ड जाम के झाम से कई घंटे तक जुझती रही जनता। फरिहा चौक लगने वाला जाम आज दिन मे कई घंटों तक जाम लगा रहा । यह जाम चारों रोडो पर करीब 2 से 3 किलोमीटर तक लंबा लगा रहा। लोग वाहन खड़ा करके जाम खुलने का इंतजार करतें रहे ।लेकिन जाम काफी लंबे समय तक लगा रहा।जाम से परेशान होकर अपने-अपने गाड़ियों से उतर कर राहगीर जाम को छुड़ाने में लगे रहे लेकिन जाम हटने का नाम नहीं ले रहा था । लेकिन यह जाम देर शाम तक घंटों तक लगा रहा गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहे लोग जाम से व्याकुल हो रहे लोग खड़े होकर जाम खोलने का इंतजार करते रहे। पुलिस बूथ पर तैनात दो होमगार्ड द्वारा जाम को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस बूथ पर तैनात होमगार्ड के भरोसे छोड़ दिया गया था।कोई पुलिस कर्मी दिखाई नहीं दिए नतीजा रहा है कि घंटो जनता जाम की झाम में फंसकर परेशान होती रही राहगीर और गाड़ी चालकों की चौक पर आपस में नोक झोंक होती रही और लोगों द्वारा बिच बचाव किया गया देर शाम को पहुंची निजामाबाद पुलिस।