आजमगढ़ निजामाबाद में डी के चाइल्ड केयर का हुआ शुभारंभ
Up Crime Expressअगस्त 19, 20240
लोगो को अच्छी स्वास्थ सुविधा दी जाए यही है प्रयास डॉ.धर्मेंद्र
रिपोर्टर दीपक भारती
आजमगढ़ मुराली होटल के सामने नई सड़क निजामाबाद में डी के चाइल्ड केयर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। केयर का शुभारंभ मोहम्मदपुर ब्लाक के रानीपुर रजमों ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में एक चाइल्ड केयर की आवश्यकता थी। जिसे डी के चाइल्ड केयर पूरा करेगा। उन्होंने चाइल्ड केयर के संचालकों से अपील की कि क्षेत्र की जनता कृषि आधारित है। ऐसे में मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया कराएं।वहा पर उपस्थित दीपक ने बताया कि हॉस्पिटल में यदि मरीज और तीमारदारों को बाजिब सुविधाएं मिलती हैं तो निश्चत ही मरीज किसी अन्य जगह नहीं जाएगा। लोग अपने नजदीक स्थानर पर ही इलाज कराना उचित समझते हैं। बस उन्हें ऐसा न लगे कि उनका शोषण नहीं किया जा रहा है और उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज होगा । डी के चाइल्ड केयर के संचालक डॉ. धर्मेंद्र ने कहा कि उनकी मंशा है कि आगे चलकर बड़ा हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाए। हमारे यहा मरीजों को 24 घंटे इमर्जेंसी सुविधा मिलेगी। बताया कि मरीजों को प्रथम परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम सभा रानीपुर रजमों के ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल ,उमेश पटेला, कमलेश पटेल ,डॉक्टर डीके कुमार ,चंदन कुमार ,अखिलेश कुमार ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़ आदि लोग उपस्थित रहे ।