आजमगढ़ वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह( लल्ला) के निधन पर
Up Crime Expressअगस्त 22, 20240
वीरेंद्र नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ शोक सभा का आयोजन
निजामाबाद आजमगढ़ भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ इकाई एक बैठक निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अस्सी मैरेज बड़ागांव में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र कि अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले वेद प्रकाश सिंह(लल्ला सिंह) के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शाह आलम फराही ने कहा कि मेरे परम मित्रों में से एक सदैव पत्रकारिता में कंधा से कंधा मिलाकर के साथ देने वाले वेद प्रकाश सिंह लल्ला का आकस्मिक निधन बेहद ही दु:खद है। पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक वेद प्रकाश सिंह लल्ला का यूं ही चले जाना बहुत ही दु:खद है इससे हम सभी काफी स्तब्ध हैं। आजमगढ़ के पत्रकारिता का एक कोना हमेशा के लिए शांत हो गया , मन बड़ा व्यथित है । ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा पूरे परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र शाह आलम फराही मोहमद सादिक सर्वेश तिवारी आमिर शेख अबुजर आज़मी डॉक्टर शहनवाज ख़ान ज्ञान चंद्र पाठक राकेश पाठक जयहिंद यादव अमरजीत यादव राजेश पाठक अरशद जमाल रवी पाठक धीरज तिवारी राकेश चतुर्वेदी अखिलेश विश्वकर्मा नीरजा कांत मिश्र अजय कुमार दीपक कुमार रंजीत चौहान आदि लोग उपस्थित थे।