बरेली में भारी बवाल पहले लिखित में दिया नहीं चाहते कोई कार्रवाई..
Up Crime Expressअगस्त 03, 20240
फिर की मुस्लिम युवक के घर में तोड़फोड़ और आगजनी
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा शिवनगर में युवती को जबरन साथ ले जाने के आरोपी युवक के घर में शुक्रवार की रात तोड़फोड़ और आगजनी की घटना करने वालों ने जब पुलिस पर ही हमला कर दिया तो पूरे गांव को छावनी बना दिया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक एक दिन पहले मामले की जानकारी हुई थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। बृहस्पतिवार को युवती मिलने के बाद उसके परिजनों ने लिखकर दिया था कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते। इससे पुलिस को भी इतने बड़े बवाल की आशंका नहीं थी, लेकिन शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। भीड़ देखकर उसके परिवार वाले जान बचाकर भाग गए। इसके बाद भीड़ ने युवक के मकान की चहारदीवारी ढहा दी। अंदर घुसकर रसोई और घर में ही संचालित परचून की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।गुस्साए लोग यहीं नहीं थमे और पांच कमरों से सामान बाहर निकालकर पूरा मकान ही आग के हवाले कर दिया। तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस नाकाफी साबित हुई। किसी तरह भीड़ से बचकर भागे पुलिसकर्मियों ने सिरौली थाने में जानकारी दी तो सिरौली के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस वहां पहुंची। मगर तब तक हमलावर भाग चुके थे।घटना की सूचना पर सबसे पहले डायल 112 की गाड़ी पहुंची। तोड़फोड़ कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। पुलिस पर भी हमलावर हो गए। किसी तरह पुलिस कर्मी गाड़ी समेत गांव से बाहर निकलकर भागे और थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल गांव पहुंचा। पुलिस ने कहा- हमें पहले से नहीं दी गई जानकारी इंस्पेक्टर सिरौली लव सिरोही का कहना है कि युवती को ले जाने की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई। अब एक दिन पहले पता चला तो पुलिस सक्रिय भी हुई थी। आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। शुक्रवार रात हुई घटना में तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।