Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा गांव का चमकता हीरा दुनिया से हुआ रुख्सत

0

 नमाज़ ए जनाज़ा में हजारों की तादाद में सामिल हुए लोग

आजमगढ़ फरिहा गांव का चमकता हीरा दुनिया को अल्वेदा कर अपने खालिक ए हक़ीक़ी से जा मिला.
ज़िला आज़मगढ़ तहसील निज़ामाबाद ग्राम फरिहा निवासी मास्टर तारिक साहब 58वर्ष की आयु मे निधन कर गये अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियों सहित भरा पुरा परिवार 3 अगस्त की रात 2 बजे वाराणसी के निजी अस्पताल मे दस दिनों से भर्ती दुनिया को अल्वेदा कर गये, गांव व छेत्र के लोगों मे बहुत चर्चित थे, गांव के लोगों के आपसी टकराव को समाप्त करने मे और हर छोटे बड़े विवाद को सुलझाने मे बहुत महारत रखते थे आम जन मानस अपनी समस्या का समाधान के लिए मास्टर तारिक के यहाँ रख कर सुलह समझौता करवाते थे, आम लोगों को थाना तहसील का चक्कर काटने से निजात भी मिल जाती थी जिस के कारण बहुत चर्चित थे, मास्टर तारिक ज़िला जौनपुर के सर सय्यद कालेज मे गणित के अध्यापक थे, इन के निधन से क्षेत्र मे ख़ास कर फरिहा गांव के लोगों का बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close