निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 सितंबर को किया जाएगा
Up Crime Expressसितंबर 01, 20240
समाज सेवा ही मेरा मकसद डॉ अकील अहमद
फरिहा आज़मगढ़. अजीजिया होम्योपैथिक क्लिनिक एंड हिजामा सेंटर के तत्वावधान में डॉ.अकील अहमद होम्योपैथिक क्लीनिक पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पर होम्योपैथी के डॉ अकील अहमद द्वारा नयी व कठिन बीमारियों का इलाज, और दवाइयां निःशुल्क दी जाएंगी।अजीजिया होम्योपैथिक क्लिनिक एंड हिजामा सेंटर के निदेशक डॉ. अकील अहमद ने बताया कि सोमवार 02 सितंबर को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । समाजसेवी खलीक फराही ने लोगो से निवेदन किया की इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और डॉ अकील के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाए ।