आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में आए दिन चोरियों से लोगो में दहशत
Up Crime Expressसितंबर 01, 20240
कौनसी मजबूरी पुलिस को चोरों को पकड़ने से रोक रही ?
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े मास्टर कि मोबाइल कि हुई लूट पीड़ित ने निजामाबाद थाना में तहरीर दिया है निजामाबाद थाना क्षेत्र के बेग पुर खालसा में साइकिल से आ रहे अरविंद यादव पुत्र सूर्यभान यादव रमनी पुर थाना तहबरपुर के निवासी अल्ली पुर से पढ़ाकर आ रहे थे कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के बेगपुर पहुंचे थे तभी तीन कि संख्या में लूटेरों ने इनका मोबाइल छीन लिया था उसके बाद उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों और उनके भाई ने लुटरों को पकड़ कर पुलिस को दे दिया था लेकिन निजामाबाद पुलिस ने उक्त को मोबाइल को रखकर कोर्ट द्वारा देने के लिए कहा है निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोरों और लूटेरों का आतंक व्याप्त है