आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा असीलपुर में चोरों ने 80 हजार नगदी समेत लाखो के जेवरात उड़ाए
Up Crime Expressसितंबर 08, 20240
आए दिन हो रही चोरियों से दहशत में निजामाबाद थाना क्षेत्र के लोग
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असील पुर बजार में लोचन राम पुत्र शाह देव के घर में बीती रात चोरों द्वारा चैनल के गेट का ताला तोड़कर घर में घुस कर 80 हजार रुपए नगद और लगभग दो लाख के जेवरातो का चोरी कर ले गए है और वही पीड़ित परिवार को जब इस घटना कि जानकारी सुबह हुई तो उन्होंने इसकी सूचना फरिहा पुलिस चौकी पर दी पुलिस ने घटना स्थल पर आकर के जांच पड़ताल कर चली गई है और वह पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है पीड़ित परिवार असील पुर में लगभग दो दशक से असील पुर बजार में घर बनवा कर रहते हैं ये लोग अंबर पुर थाना गंभीर पुर के मूल निवासी है फरिहा चौकी क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोग दहशत में हैं इसी हप्ते में असील पुर बजार में यह दुसरी बड़ी चोरी हुई है।