आजमगढ़ थाना क्षेत्र देवगांव के अंतर्गत ग्राम सभा रेवसा में गुरुवार के दोपहर बारिश की शुरुआत होते ही आकाशी बिजली से एक महिला की मौत हो गई सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लालगंज के रेवसा गांव निवासी रेखा 42 वर्ष पत्नी धंनी लाल राम गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे बारिश होते ही दरवाजा के सामने कपड़ा उतारने गई कपड़ा उतारते समय आकाशी बिजली गिरने से महिला पूर्ण रूप से झुलस गई स्वजन व आसपास के लोगों ने रेखा को गिरते देखा तो दौड़ पड़े गंभीर रूप से घायल रेखा को सौ सरैया संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जाहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया मृत्यु की सूचना मिलते ही मायके वाले सहित परिजन मौके पर पहुंच गए मृतक की मां रामा देवी भाभी पूजा व प्रमिला पुत्री संजना व बड़ा बेटा विपिन छोटा पुत्र देवेंद्र जेठान निर्मला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया ।