आजमगढ़ फरिहा बाजार से लौटते समय साइकिल सवार वृद्ध को पीछे से आ रहे ट्रक ने मारा धक्का
Up Crime Expressसितंबर 12, 20240
मौके पर ही मौत ,बेटे ने दिया ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत बृहस्पतिवार की शाम लगभग 5:30 बजे फरिहा गांव निवासी रामसूरत गौंड उम्र 65 वर्ष पुत्र लवटू फरिहा बाजार से वापस खरीदारी करके घर जा रहे थे
कि फरिहा सरायमीर रोड स्थित यू पी बड़ौदा बैंक के सामने फरिहा से शाहगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
जिससे की मौके पर भी मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया . लोगों ने इसकी सूचना फरिहा चौकी और थाना निजामाबाद को दिया. सूचना पाते S O सच्चिदानंद यादव , मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास चार बेटे और चार बेटियां हैं वहीं परिवार के लोगों का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल हुआ है I