एलआईसी के काम से आजमगढ़ गया था मृतक
सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी तहसील के समीप शुक्रवार की सुबह आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का साइकिल के साथ शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी नूरअली (44) बृहस्पतिवार को साइकिल से एलआईसी के काम से आजमगढ़ गए थे। वहां से रात में घर वापस आ रहे थे। देर रात तक जब वह नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए।
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक व्यक्ति साइकिल सहित सड़क के किनारे झाड़ियों में गिरा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की तो मृतक के जेब से पहचान पत्र मिला। जिससे शव की शिनाख्त नूरअली निवासी अजमतगढ़ के रूप में हुई। मृतक नूरअली शुगर का मरीज था। वह सिलाई का काम करता था। इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था।